UP News: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी, शीट का वितरण हुआ शुरू

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी हो चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से नॉमिनल रोल नंबर की सूची का वितरण भी शुरू हो गया है। कॉलेजों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को सूची अगले दो दिनों में प्राप्त करनी करनी होगी।




यह भी पढ़ें : अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती, बेहतर होंगी सुविधाएं



सोमवार तक करीब 30 फीसदी कॉलेजों ने रोल नंबर की शीट प्राप्त कर ली है। वहीं, 70 फीसदी कॉलेजों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अगले दो दिनों में प्राप्त करने का मौका दिया गया है। छात्र अपने कॉलेज से रोल नंबर प्राप्त कर सकेंगे। इसी रोल नंबर से प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें वेबसाइट https://upmsp.edu.in बीच-बीच में चेक करते रहना होगा।


31 तक जारी होंगे प्रवेश पत्र, त्रुटि सुधार का मिलेगा मौका


परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक जारी हो जाएंगे, ताकि कोई त्रुटि हो तो उसमें संशोधन कराया जा सके। प्रवेश पत्र पर यदि नाम, विषय या फोटो बदला होगा तो उसमें सुधार हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.