अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने यूपी सरकार के कैबिनेट बैठक में मिली स्वीकृति के फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही कार्यदायी संस्था से मेडिकल कॉलेज के भवन को हस्तांतरण करा लिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण 85 करोड़ 12 लाख की लागत से हुआ है।
यह भी पढ़ें : 50 लाख की लागत से बनेगा कूड़ा निस्तारण केंद्र, एक लाख आबादी को मिलेगी सहूलियत
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेटेलाइट सेंटर के निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2019-20 में हुई थी। निर्माण 2023 में ही पूरा हो चुका है। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों से संबंधित सुविधाओं की रिपोर्ट तैयार कर मान्यता की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी। मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक, आवासीय परिसर के निर्माण के लिए जल्द स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद है। इसके लिए गोंडा रोड पर 50 एकड़ जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
एक साल में पूरी होगी प्रक्रिया, 50 सीटों पर होगी पढ़ाई
अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2026 से एमबीबीएस की 50 सीटों पर पढ़ाई शुरू हो सकेगी। इसके अलावा कॉलेज में 20 विभाग खुलेंगे। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य कर्मियों की तैनाती होगी। कैबिनेट बैठक में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर की स्थापना के लिए 166 बेड के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तातंरण किया जाएगा। इसके साथ ही बलरामपुर में स्थापित किए जा रहे अटल बिहारी वाजपेई केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को भी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बलरामपुर में परिवर्तित कर दिया गया है। शासन के आदेश पर मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य की तैनाती हो चुकी है।
दिखा उत्साह, सीएम का जताया आभार
मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर अध्यक्ष जिला पंचायत आरती तिवारी ने खुशी जताई। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि सीएम ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे जिले को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि सीएम ने पहले ही तय किया था कि जिले की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेंगे, उसे पूरा किया। उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि यह जिले की 27 लाख आबादी के लिए बड़ी सौगात है। चिकित्सक डॉ. प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जिले के लिए बहुत आवश्यक था, इससे युवाओं के शैक्षिक बदलाव आएगा। समाजसेवी डॉ. इकबाल खान ने सराहना की, कहा कि अब लोगों को दूसरे जिलों में दौड़ना नहीं पड़ेगा। एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने कहा कि जिले के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज काफी अहम है। अधिवक्ता कमलेश्वर सिंह ने भी फैसले को जिले के लिए उत्साहजनक बताया।