बलरामपुर जिले में भी अब स्पीड रडार कैमरे से वाहनों की रफ्तार पर नजर रखी जा रही है। तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इससे सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: ललिया थाना क्षेत्र के हेंगहा पहाड़ी नाले में मिला नवजात बच्ची का शव
राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर-बहराइच व राज्य मार्ग उतरौला-बलरामपुर पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर स्पीड रडार कैमरे से नजर रखी जा रही है। एक जनवरी से अब तक तेज रफ्तार के मामलों में 16 वाहनों का चालान किया गया है। इन वाहन चालकों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि छोटे-बड़े वाहनों की स्पीड कैमरे में कैप्चर हो जाती है।