उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. इस महाआयोजन में शामिल होने ऐपल के दिवंगत को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी पहुंची हैं.
इस बीच उनके पति स्टीव जॉब्स का कुंभ को लेकर 50 साल पहले लिखा गया खत सुर्खियों में है, जो एक नीलामी के दौरान 4.32 करोड़ रुपये में बिका है.
यह भी पढ़े: अमृत कलश से गिरी बूंदों से जन्मा पवित्र मेला, जाने महाकुंभ की कहानी
दिवंगत स्टीव जॉब्स ने कुंभ को लेकर एक पत्र साल 1974 में उस समय लिखा था. इस लेटर में स्टीव जॉब्स ने लिखा था कि, 'मैं अप्रैल में भारत में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए भारत जाना चाहता हूं, मैं मार्च महीने में किसी भी समय आउंगा, यह अभी निश्चित नहीं है...'अपने खत को उन्होंने 'शांति' शब्द के साथ खत्म किया था.जो उनके हिंदू धर्म के प्रति आध्यात्मिक झुकाव को दर्शाता है. उन्होंने इसमें भारत की अपनी संभावित यात्रा के साथ ही यहां की संस्कृति और शिक्षाओं के बारे में भी लिखा था.