खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के शुरू करने को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे कार्य शुरू किया गया। जिन किसानों की जमीन ली जानी है, उनसे जल्द ही बैनामा कराकर मुआवजा बांटा जाएगा। इसे लेकर सोमवार को बांसी तहसील के किसानों के भूमि का सर्वे कार्य शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : आधुनिक होगा नया रेलवे स्टेशन, लखनऊ से भी जुड़ेगा नया ट्रैक
240 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए बांसी-डुमरियागंज तहसील के 28 गांव के किसानों का भूमि अधिग्रहण होना है। जिसके लिए गोरखपुर रेलवे सेक्सन के इंजीनियरों ने सोमवार को बांसी तहसील के सिसई, कम्हरिया खुर्द, सुमहा, पेड़ार सहित अन्य गांवों के किसानों के भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे कार्य शुरू किया।
गोरखपुर से आए सीनियर सेक्सन इंजीनियर आकाश सिंह और पीके सिंह ने बताया कि किसानों के भूमि अधिग्रहण के लिए यह सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसके बाद किसानों का बैनामा कराकर मुआवजा राशि वितरण किया जाएगा। जिसके बाद रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू होगा।