बलरामपुर जिले के भगवतीगंज फीडर के 33 केवीए टाउन में मंगलवार को दो घंटे मरम्मत कार्य होने के चलते शहर और एसएसबी मुख्यालय की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें : पूर्वोत्तर रेलवे ने इन विभिन्न तिथियों में निरस्त की चार स्पेशल ट्रेनें, जाने किन ट्रेनों का नाम हैं शामिल
दोपहर दो घंटे नहीं मिलेगी बिजली
33 केवी लाइन में मरम्मत कार्य के चलते अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि 21 जनवरी को दोपहर 12 से दो बजे तक मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
इन स्थानों की बंद रहेगी सप्लाई
मरमत कार्य के कारण झारखंडी, वीर विनय चौराहा से चौक रोड, नगर पालिका रोड, घासमंडी, पुरैनिया तालाब, तुलसीपार्क, मोतीसागर तथा जिला पुरुष व महिला अस्पताल के साथ एसएसबी 9वीं बटालियन परिसर मुख्यालय की भी बिजली दो घंटे बंद रहेगी।