बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। ब्रॉडगेज के 6 ट्रैक पर तेजी से काम चल रहा हैसूत्रों के अनुसार नए ट्रैक के जरिये ट्रेन को लखनऊ से भी जोड़ा जाएगा जिससे यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी 2025 की पहली "मन की बात" में गोंडा के इस गांव के लोगों से करेंगे वर्चुअल संवाद, गांव पहुंची पीएमओ की टीम
स्थानीय रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य के लिए अलकनंदा एसोसिएट लखनऊ को जिम्मा दिया गया है। ब्रॉड गेज के 6 ट्रैक, कैश व टिकट काउंटर व अन्य निर्माण किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुभाष जैन, हाजी अब्दुल रहीम ने बताया कि माल गोदाम रोड की ओर कैश काउंटर बनाया जाएगा। इससे आवागमन बढ़ जाएगा। क्योंकि, नेपाल व भारत से औसतन 40-50 हजार लोगों का आवागमन लखनऊ, दिल्ली, शिमला, हरिदवार, बनारस आदि जगहों के लिए होता है। इन मार्गों से रेल सेवा जुड़ने के साथ लोगों को परिवहन में काफी सहूलियत मिलेगी। व्यापारी वर्ग शहरों से अपना माल बुक कराकर सस्ते में अपना माल रेलवे से मंगा सकेगा।
बस की तर्ज पर शुरू हो सकती है रेलवे सेवा
व्यापारियों का कहना है कि अगर नेपाल सरकार जमीन दे पाने में सक्षम हुई तो भविष्य में नेपाल तक भी रेल मार्ग बन सकेगा। दोनों देशों के संबंध मधुर रहे तो कोहलपुर तक रेलवे पटरी का विस्तार भी हो सकता है क्योंकि वर्तमान समय में रोडवेज की तरफ से भारत नेपाल मैत्री बस सेवा संचालित हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में रेलवे का भी विस्तार नेपाल के कोहलपुर तक हो सकता है।