बलरामपुर जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह-मथुरा मार्ग पर ग्राम सुल्तानाकला के पास बुधवार को बिजली के तारों से ओवरहाइट गन्ना भरा ट्रक छू गया। करंट की चपेट में आने से ट्रक चालक इस्लाम (32) झुलस गया। उसका इलाज निजी डॉक्टर से कराया गया है।
यह भी पढ़ें : IndvsEng: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला, जानिए यहां सबकुछ
ट्रक चालक के अनुसार क्रय केंद्र इमिलिया से बुधवार को दोपहर करीब दो बजे गन्ना लादकर तुलसीपुर चीनी मिल जा रहा था। रास्ते में सुल्तानाकला गांव के पास बिजली के तार से गन्ना छू गया, जिससे ट्रक में करंट उतर आया। आसपास के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके आपूर्ति बंद कराई। ट्रक में करंट उतरने से वह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक काे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया।
तुलसीपुर चीनी मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक संतराम यादव ने बताया कि सुल्तानाकला गांव के पास बिजली का पोल तिरछा होने के कारण तार लटक रहा है, जिसके कारण ट्रक तार से छू गया। चालक का इलाज कराया जा रहा है, उसकी स्थिति ठीक है। हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।