उच्च शिक्षा विभाग ने बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में दो उपकुलसचिव की तैनाती भी कर दी है। मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में जौनपुर से दीपक कुमार तथा अयोध्या से राजेश कुमार पांडेय की तैनाती उपकुलसचिव के पद पर हुई है। इसके साथ ही सहायक कुलसचिव के पदाें पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शासन स्तर से हो रही है।
यह भी पढ़ें : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा, अब लोकार्पण का इंतजार
विश्वविद्यालय के संचालन से जुड़े पदों पर तैनाती की तैयारी तेज हो गई है। आज से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय और अवध विश्वविद्यालय के कुछ कार्मिकों के योगदान से मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में आगामी सत्र को संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पूरी की जा रही है संचालन की प्रक्रिया
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के संचालन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जल्द ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। कुछ पदों पर आउटसोर्सिंग माध्यम से भी तैनाती की जानी है - प्रमोद कुमार, कुलसचिव मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय, बलरामपुर