अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले के दो प्रमुख स्टेशनों बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशन को विकसित किया गया है। रेलवे स्टेशन के विकास कार्य पर 16.79 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। दोनों रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कन्नौज में हादसे के बाद यहां भी एहतियात बढ़ा दिए गए हैं। स्टेशन पर हुए निर्माण कार्य का जल्द ही गुणवत्ता परीक्षण कराने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News : तुलसीपुर के लौकहवा पुल पर चलती कार अचानक बंद लग गई आग बाल-बाल बचे सवार
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बलरामपुर रेलवे स्टेशन 10.50 करोड़ से विकसित किया गया है। स्टेशन के कुछ जगहों पर मिट्टी की पटाई का काम अभी बचा है, उसे भी शीघ्र पूरा करा लिया जाएगा। साथ ही साथ तुलसीपुर रेलवे स्टेशन को 6.29 करोड़ से विकसित किया जा रहा है। तुलसीपुर में भी काम पूरा हो चुका है। यहां पर इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। दोनों स्टेशन के भवन में सुधार, नगर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को जोड़ने, मल्टीमॉडल कनेक्टविटी, दिव्यांगजन के लिए अनुकूल सुविधाएं, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था व रूफ प्लाजा का प्रबंध किया गया है। स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्रसाधन केंद्र, लिफ्ट/एस्केलेटर व निशुल्क वाई-फाई की व्यवस्था कराई गई है। स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्पों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाओं के रूप में विकसित किया गया है।
जल्द ही लोकार्पण कराने की तैयारी
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित बलरामपुर और तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो गया है। लोकार्पण के लिए शीघ्र ही रेल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी। रेल मंत्रालय से ही लोकार्पण की तिथि तय होनी है - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर