IndvsEng: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला, जानिए यहां सबकुछ

भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा। कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में पहला T20I मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन में तीन साल बाद T20I मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) पहले T20I मैच के आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। 20 फरवरी 2022 को कोलकाता में पिछला T20I मैच खेला गया था और अब तीन साल बाद T20I मैच का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पहला T20I मुकाबला, आइए जानते हैं 




यह भी पढ़ें : आधुनिक होगा नया रेलवे स्टेशन, लखनऊ से भी जुड़ेगा नया ट्रैक



कहां देख पाएंगे मैच


भारत बनाम इंग्लैड T20I सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर भारत बनाम इंग्लैंड मैचों का लुत्फ लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। डीडी फ्री डिश पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा। 


कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले


भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। 


भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)


भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 

भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 

भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.