16 जनवरी को पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जायेगा? ठप्प हो जाएगा सब कुछ, जानें क्या है वजह

16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद होने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, Simpsons ने अपने कार्टून के जरिए एक भविष्यवाणी जारी की है कि 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद हो जाएगा. वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि समुंद्र के बीच इंटरनेट वायर को Giant Shark काट लेगी, जिससे इंटरनेट पूरी तरह बंद हो जायेगा. लेकिन क्या ऐसा सच में होने वाला है? आइए जानते हैं.



सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें यह दावा किया गया कि 16 जनवरी 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जाने वाली है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि आखिर यह Disruption कुछ समय के लिए होने वाला है या कुछ दिनों तक जारी रहेगा. वीडियो में सिर्फ इस बात की जानकारी दी गई कि इस दिन पूरी दुनिया का इंटरनेट बंद हो जाएगा लेकिन आखिर लोग इस वीडियो को सच क्यों मान रहे हैं? 




क्या बंद हो जाएगी इंटरनेट सर्विस? इन सब दावों के पीछे एक फेमस शो सिम्सपंस है. दरअसल इस शो में भविष्यवाणी की गई कि 16 जनवरी को दुनिया की इंटरनेट सर्विस ठप पड़ जाएगी. अब आप कहेंगे कि आखिर शो की बातों को इतना सीरियसली क्यों लिया जा रहा है, तो इसके पीछे का कारण है कि पहले भी इसी तरह की कई भविष्यवाणी इस शो द्वारा की गई जो सच हुई. उदाहरण के तौर पर आप महामारी को देख सकते हैं. शो ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि दुनिया महामारी से जूझेगी और सभी लोगों को मास्क लगाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं इसी तरह की कई भविष्यवाणी इसी शो में की जा चुकी हैं जो काफी हद तक सच भी हुईं. इसलिए लोगों को इतंजार है कि क्या इस बार यह भी सच होगा या नहीं. यह कह पाना बहुत मुश्किल है कि क्या यह भविष्यवाणी सच होगी या फिर झूठ. लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रही इस तरह की जानकारी को बिना फैक्ट चेक करे सच न मानें.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.