बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसा बाबा मंदिर के पास ट्रक और पेड़ के बीच में दबने से 50 वर्षीय श्रमिक प्रदीप वर्मा की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। वे उपाध्यायपुर ग्रिंट थाना मनकापुर जनपद गोंडा के निवासी थी। बालू भरे ट्रक को बैक करने के दौरान उसके ऊपर से बिजली के तार को हटाते समय यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : UP News: खलीलाबाद-बहराइच नई रेलवे लाइन के इन 17 गांवों में भूमि अधिग्रहित, लाइन बिछाने का काम शुरू
मृतक की पत्नी रामावती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रेहरा बाजार मार्ग स्थित ग्राम भैंसा बाबा मंदिर में ट्रक बालू लेकर गया था। चालक जब ट्रक बैक कर रहा था उसी समय उनके पति बांस से बिजली का तार हटा रहे थे। तभी वह ट्रक व पेड़ के बीच में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक लालमन मिश्र निवासी लालपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती की लापरवाही से हादसा हुआ है।
अतिरिक्त निरीक्षक थाना रेहरा बाजार अशोक सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर ट्रक चालक लालमन मिश्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।