बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य तेज करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई गई है, अब 420 श्रमिक कार्य में लगाए गए हैं। साथ ही निर्माण कार्य से संबंधित 28 मशीनें लगी हैं, मशीनों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय का निर्माण 52 हेक्टेयर में हो रहा है। पहले चरण के निर्माण के लिए 162 करोड़ का बजट तय हुआ है और 37 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को संचालन करने की प्रक्रिया तेज, इस दिन से संचालन होगा प्रारम्भ
नवम्बर तक पूरा होगा कार्य
मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा किया जाना है, जिससे दिसंबर में प्रशासनिक कार्यालय अपने भवन में संचालित किया जा सके। इसके बाद दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत भी जनवरी 2026 से पहले किए जाने की कवायद है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए हर महीने 10 से 15 फीसदी कार्य कराने की योजना बनी है। निर्माण स्थल पर भवन के फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। अब भवन निर्माण के लिए पिलर तैयार किए जा रहे हैं। भवन के साथ मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में 2100 मीटर बाउंड्रीवॉल का निर्माण होना है। अब तक 1700 मीटर लंबी बाउंड्रीवॉल का निर्माण पूरा कराया जा चुका है। मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह नियमित रूप से निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। हर दिन जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किए जा रहे हैं।