प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार (22 जनवरी) को योगी सरकार कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में 12 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ा सकती है, ताकि प्रदेश में निवेश का दायरा और बढ़े। 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ बलरामपुर को भी बड़ी सौगात मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर नगर में आज इतने घंटे बंद रहेगी शहर की बिजली, जाने क्या हैं वजह
कैबिनेट बैठक में प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई प्रोत्साहन नीति 2024 में रियायतें और सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया जाएगा। इसी प्रकार औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति 2022 के तहत स्थापित होने वाली मेगा यूनिट्स की भी सुविधाएं और रियायतें बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर हो सकता है।
किन-किन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर...
सात जिलों को मिलाकर बनेगा नया धार्मिक सर्किट
प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर हो सकता है। प्रयागराज और वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर तथा भदोही को भी शामिल किया जा सकता है।
चित्रकूट से प्रयागराज तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव भी कैबिनेट में पेश हो सकता है।
अशोक लेलैंड को मिलेगी जमीन
फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट एवं फॉरच्यून 500 कंपनियों के निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 के लैंड सब्सिडी के प्रावधान के तहत मैसर्स अशोक लेलैंड को जमीन दी जाएगी। कैबिनेट से इसका प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।
40 लाख छात्रों को मिलेंगे टैबलेट और स्मार्टफोन
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अगले वित्तीय वर्ष में 40 लाख छात्रों और छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। योगी सरकार ने पांच साल में दो करोड़ छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
आगरा में नई आवासीय परियोजना बसेगी
आगरा विकास प्राधिकरण रायपुर के रहमनकला गांव में नई आवासीय परियोजना ला रहा है। इसके लिए प्राधिकरण को 442 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Alert : अगर कचरे में फेंका पार्सल बॉक्स तो होगा बड़ा नुकसान मिनटों में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट जाने क्या है नया स्कैम
अभियोजन निदेशालय स्थापित होगा
यूपी में प्रदेश में नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत अभियोजन निदेशालय की स्थापना की जाएगी। कैबिनेट में निदेशालय स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
बलरामपुर में बनेगा मेडिकल कॉलेज
बलरामपुर में स्वशासी यानी ऑटोनॉमस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बलरामपुर में संचालित 166 बैड के गवर्नमेंट हॉस्पिटल को चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर करने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर हो सकता है।
हाथरस, बागपत और कासगंज में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है। हाथरस, बागपत और कासगंज जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए टेंडर दाखिल करने वाली फर्म का चयन का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।
प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम का बांड जारी होगा
नगर निगम प्रयागराज, वाराणसी और आगरा का म्युनिसिपल बांड जारी किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में तीनों नगर निगम म्युनिसिपल बांड जारी करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास निधि से क्रेडिट रेटिंग इनहेंसमेट के लिए बजट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी मंजूर हो सकता है।
टाटा टेक्नोलॉजी करेगी 62 आईटीआई को डेवलप
टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से प्रदेश के 62 आईटीआई का डेवलेपमेंट किया जाएगा। आईटीआई में पाठ्यक्रम के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया कराए जाएंगे। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।
कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है। बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी। संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है।
पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया। क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी।
बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे। यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे। इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिए त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।