Viral News : धूमपान छोड़ने के लिए व्यक्ति ने किया कुछ ऐसा जानकर रह जायेंगे दंग

धूमपान की लत छोड़ने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति और समर्पण की जरूरत होती है. लगभग 11 वर्ष पहले तुर्की के इब्राहिम युसेल ने सिगरेट छोड़ने के लिए अपने सिर को हेलमेट के आकार के पिंजरे में बंद कर दिया था.




 तुर्की के इब्राहिम युसेल की कहानी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उस समय 42 वर्ष के युसेल को 26 वर्षों से धूमपान की लत थी. इसे छोड़ने के कई प्रयासों के बावजूद, वे अपनी दो पैकेट प्रतिदिन की आदत को नहीं छोड़ पाए. 





वह कई बार सिगरेट छोड़ने का संकल्प लेते थे लेकिन कुछ दिनों से ज्यादा सिगरेट के बिना नहीं रह पाते थे. फिर उन्होंने 2013 में अपने सिर को पिंजरे में बंद कर चाबी पत्नी को दे दिया.उनकी पत्नी केवल भोजन करने के समय ही चाबी खोलती थी. अभी तक इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि वे धूमपान छोड़ने में सफल रहे या नहीं.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.