Chhava Trailer : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Chhava' का ट्रेलर 22 जनवरी को फाइनली आ गया है. मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट आठ सेकंड का है. इस ट्रेलर को दो घंटे में 15 लाख व्यूज अब तक मिल चुके हैं.
'छावा' के 03 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत होती है विकी कौशल के किरदार से. मराठों की ज़मीन पर मुगल अपना राज़ फैलाना चाहते हैं. संभाजी अपनी सेना और अपने लोगों के साथ मिलकर कैसे मराठा साम्राज्य का शौर्य कायम रखते हैं, इसी की कहानी है 'छावा'.
विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जो मराठा साम्राज्य की महिमा को बनाए रखने और दिल्ली सल्तनत के खिलाफ इसकी रक्षा करने का वादा करते हैं. रश्मिका मंदाना उनकी कर्तव्यपरायण पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका निभाती हैं.खतरनाक मुगल बादशाह औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना उनके किरदार में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़े : आरआरआर के बाद सुपरस्टार राम चरण का कमबैक, जानिए कैसी है गेम चेंजर मूवी?
कैसा है ट्रेलर:
ट्रेलर की शुरुआत से लेकर अंत तक कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलते हैं।ट्रेलर में दिख रहा है कि मारधार सींस से ज्यादा इमोशंस को फिल्म के सेंटर पर रखा गया है।वीएफक्स का फिल्म में शानदार इस्तेमाल किया गया है। ट्रेलर में शेर वर्सेस शेर (छावा) का सीन्स रौंगटे खड़े करने वाला है।फिल्म के ट्रेलर में विक्की, रश्मिका और अक्षय के अलावा आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी दिखे हैं।