Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में संगम नगरी पहुंचे तरह-तरह के साधु-संत और बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन्हीं में से एक हैं आईआईटियन बाबा. आईआईटी बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे इंजीनियर बाबा धर्म नगरी में विज्ञान के जरिए आध्यात्म की गहराइयों से श्रद्धालुओं को रूबरू करा रहे हैं. इंजीनियर बाबा की कहानी भी काफी वायरल हो रही है. आइये जानते हैं कौन हैं इंजीनियर बाबा?.
दरसल, वायरल हो रहे बाबा का असली नाम अभय सिंह है जो हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्होंने आई आई टी बॉम्बे से एरोस्पेस इंजीनियरिंग की और उसके बाद कनाडा मे करोडो का पैकेज भी मिला. इंजीनियर बाबा साधारण वेशभूषा और गहन चिंतनशील व्यक्तित्व के कारण विशेष आकर्षण बने हैं. उनकी बातों में विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम मिलता है.
क्या है बाबा की कहानी:
बाबा अभय सिंह जो जूना अखाड़े से हैं और कभी आईआईटी के छात्र भी रहे हैं, कहते हैं, "मैं हरियाणा से आता हूँ, मैं आईआईटी गया, फिर इंजीनियरिंग से आर्ट्स में बदल गया, वह भी काम नहीं आया इसलिए मैं बदलता रहा और बाद में मैं अंतिम सत्य पर पहुँचा. फिर मैंने खोज शुरू की...संस्कृत कैसे लिखी और रची गई और संस्कृत को इतना खास क्या बनाता है...मेरे मन में ज्ञान की खोज थी...फिर यह बदल गया...फिर सवाल यह था कि मन कैसे काम करता है और आप अवांछित विचारों से कैसे छुटकारा पाते हैं...."
यह भी पढ़े : अमृत कलश से गिरी बूंदों से जन्मा पवित्र मेला, जाने महाकुंभ की कहानी
क्या हैं बाबा के विचार:
वे कहते हैं, "पढ़ाई के दौरान ही मेरा दर्शनशास्त्र की ओर झुकाव था। मैं हमेशा जीवन का अर्थ जानने की कोशिश करता था। जो पढ़ाई मैंने की थी, उसमें अच्छे वेतन पर नौकरी मिली। पैसे की कोई कमी नहीं थी, मन कुछ और ही करना इंजीनियर बाबा साधारण वेशभूषा और गहन चिंतनशील व्यक्तित्व के कारण विशेष आकर्षण बने हैं। उनकी बातों में विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम मिलता है.