Delhi Latest News: दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट नाम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल मे पिडियाट्रिक कर्डियोलॉजिस्ट के निदेशक डॉक्टर अवस्थी ने एक दिन के नवजात बच्चे की ओपन हार्ट सर्जरी की . एक दिन का वह बच्चा TGA ( Tranposition of the Great Artries) बीमारी से पीड़ित था.
उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के एक दिन के बच्चे की दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल मे सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गयी है. हाई रिस्क वाले इस सर्जरी को करके डॉक्टरो ने एक मिसाल कायम की है. सर्जरी के 16 दिन के देखभाल के बाद स्थिर स्थिति मे छुट्टी दे दी गयी है.
टीजीए डीजिज़:
TGA एक बहुत ही भयानक बीमारी है. यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें हृदय की प्रमुख धमनियां उलट जाती हैं और दिल मे छेद भी हो जाता है. फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी के निदेशक नीरज अवस्थी ने बताया कि सर्जरी के बाद अन्य समस्याओं से राहत दिलाने के लिए धमनी स्विच ऑपरेशन (आर्टिरियल स्विच ऑपरेशन) भी किया गया है।
डॉक्टर के अनुसार बच्चे की इस बीमारी का पता 20 सप्ताह के गर्भावस्था के दौरान ही मे ही चल गया था. अब बच्चे की हालत स्थिर है. डॉक्टर ने अभिभावकों को उसका नियमित रूप से समय समय पर हॉस्पिटल लाने के लिए कहा है और उन्होंने ये भी बताया है की बच्चे के ठीक हो जाने के बाद उसका बहुत ध्यान रखना होगा.