Seema Haidar in Mahakumbh:
प्रयागराज में 45 दिवसीय महाकुंभ चल रहा है. इस महाकुंभ में सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर भी महाकुंभ जाना चाहती हैं. लेकिन वह नहीं जा पाएंगी. इसलिए सीमा और सचिन महाकुंभ के लिए 51 लीटर दूध भेज रहे हैं।
पाकिस्तान से भाग कर भारत आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. सीमा हैदर ने महाकुंभ में अपनी श्रद्धा दिखाने का एक अनूठा तरीका चुना है. दरअसल, सीमा गर्भावस्था की वजह से खुद प्रयागराज नहीं जा पा रही है. ऐसे में सीमा ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए संगम में 51 लीटर गाय का दूध अर्पित करने का फैसला लिया है.
महाकुंभ को लेकर सीमा की भावनाएं:
सीमा हैदर ने महाकुंभ को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ में लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं जरूर जाऊंगी गंगा स्नान करने. मैंने अपने वकील के जरिए प्रयागराज संगम में दूध अर्पित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनका महाकुंभ में जाने का काफी मन है . 144 साल बाद ऐसा संयोग पड़ा है, लेकिन डॉक्टर ने इस हालात में जाने के लिए मना किया है। उन्होंने कहा है कि वह भले ही पाकिस्तान से आई हो, लेकिन उन्होंने अब भारत को अपना देश मान लिया है.वह प्रतिदिन पूजा करती है. हिंदुओं के हर त्योहार मनाती है.