बलरामपुर रिंग रोड निर्माण के इंतजार में शहर का अंडरपास फंसा हुआ है। रिंग रोड के एक तरफ ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इस कार्य के पूरा होने के बाद झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का निर्माण हो सकेगा।
यह भी पढ़ें :- Balrampur News: बलरामपुर जिलें में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित पिकअप ने बुजुर्ग को रौंदा
शहर के लोगों को अभी जाम की स्थिति से मुक्ति मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। शहरवासियों ने रिंग रोड के ओवर ब्रिज निर्माण में तेजी लाने की बात कही है और अंडरपास का निर्माण भी शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।शहरवासी अजय श्रीवास्तव व अंबरीश शुक्ल ने बताया कि पूरे दिन हर समय झारखंडी रेलवे स्टेशन पर रास्ता जाम बना रहता है। झारखंडी रेलवे स्टेशन से 12 जोड़ी यात्री व 10 जोड़ी से अधिक माल ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होता है। दिन में कई बार झारखंडी रेलवे क्रासिंग बंद हो जाती है, जिससे दोनों तरफ जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर की समाजसेविका प्रतिमा श्रीवास्तव व मीरा सिंह ने बताया कि सबसे अधिक जाम की समस्या सुबह, दोपहर व शाम को होती है। सुबह बच्चों काे स्कूल व नौकरीपेशा को दफ्तर जाना रहता है। दोपहर में बच्चों की छुट्टी होती है। शाम को नौकरीपेशा घर वापस आते हैं। यही नहीं रेलवे क्रासिंग के निकट बस स्टॉप होने से भी जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को रोज दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
दूसरी तरफ के रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया ?
शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए गोंडा मार्ग पर दूल्हिनपुर जंगल से बहराइच रोड पार करके बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक आधा रिंग रोड का निर्माण 516 करोड़ रुपये से हो रहा है। तत्कालीन डीएम अरविंद सिंह ने दूसरी ओर बिजलीपुर से उतरौला रोड तक रिंग रोड का निर्माण कराने का खाका तैयार कराया था। इनके समय में झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने की पहल की थी। इससे अभी रिंग रोड पूरा होने में समय लगने की संभावना है।
रिंग रोड के निर्माण कार्य जल्द पूरे कराए जाएंगे रिंग रोड पर झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने केे पहले आवागमन शुरू कराया जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। बाद में झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा