खलीलाबाद बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेल लाइन संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जनपद को जोड़ने के साथ ही बीच छोटे-बड़े 16 स्टेशन और 12 हाल्ट होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन का नक्शा तैयार कर लिया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। संतकबीर नगर के 29 गांवों की 75.138 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर ली गई है। रेलवे प्रशासन की पहल पर जिला प्रशासन ने अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन ने भी भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रथम चरण में खेसरहा, बांसी, डुमरियागंज में भूमि का अधिग्रहण करने के साथ ही कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बांसी तहसील में कुल 93 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।
Also Read : सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक 240 किमी लंबी रेललाइन को पूरा करने के लिए वर्ष 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित है। केंद्र सरकार की कैबिनेट ने अक्टूबर 2018 में उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्र में विकास का रास्ता तैयार करने के लिए नई रेल लाइन की मंजूरी दी थी। कैबिनेट ने 4940 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित कर दिया है। तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दो मार्च 2019 को खलीलाबाद में नई रेल लाइन का शिलान्यास किया था। वर्तमान बजट में सरकार ने कार्य में तेजी लाने के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किया है। रेल मंत्रालय ने विद्युतीकरण को भी हरी झंडी दे दी है। नई रेल लाइन से रोजगार सृजन के साथ पर्यटन और तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र का विकास होगा।
इन 16 स्थानों पर बनेगा नया स्टेशन
खलीलाबाद डिग्री कॉलेज से आगे सरैया गांव के पश्चिम से रेलवे लाइन बनेगी और बघौली होते हुए बखिरा, मेंहदावल, पसाई, सिद्धार्थनगर के खेसरहा से बांसी तक जाएगी। इनमें बखिरा और पसाई में दो जगह हॉल्ट बनेगा, जबकि बघौली, मेंहदावल, खेसरहा और बांसी में स्टेशन बनेगा। पूरे क्षेत्र की बात करें तो बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदातगंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी, खेसरहा, मेंहदावल और भगौली बाजार में स्टेशनों का निर्माण होगा। इसके अलावा 12 स्थानों पर हॉल्ट बनाया जाएगा।