UP News: उत्तर प्रदेश में बनने वाली इस नई रेलवे लाइन पर बनेंगे 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट

खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन पर  करीब 240 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए खलीलाबाद-बांसी सेक्टर के लिए 263 हेक्टेयर और पूरी रेल लाइन बिछाने के लिए कुल 1174 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। इसमें श्रावस्ती और बहराइच क्षेत्रों में भी रेलवे लाइन के लिए आवश्यक भूमि शामिल हैं। वर्ष 2026 तक खलीलाबाद, मेंहदावल, डुमरियागंज, उत्तरौला, श्रावस्ती, भिनगा, और बहराइच तक 240.26 किमी लंबी रेलवे लाइन पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन बीच में ही रेलवे द्वारा एलाईमेंट बदल दिए जाने के कारण इस परियोजना में देरी हुई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को अक्तूबर 2018 में ही मंजूरी प्राप्त हुई थी।




यह भी पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश में इस नई रेलवे लाइन के लिए मिट्टी पटाई का कार्य शुरू



इन स्थानों पर बनेगा स्टेशन 


खलीलाबाद डिग्री कॉलेज से आगे सरैया गांव के पश्चिम से रेलवे लाइन बनेगी और बघौली होते हुए बखिरा, मेंहदावल, पसाई, सिद्धार्थनगर के खेसरहा से बांसी तक जाएगी। इनमें बखिरा और पसाई में दो जगह हॉल्ट बनेगा, जबकि बघौली, मेंहदावल, खेसरहा और बांसी में स्टेशन बनेगा। पूरे क्षेत्र की बात करें तो बरदेहरा, भिनगा, लक्ष्मनपुर, गोडपुरवा, इकौना, श्रावस्ती, खगईजोत, श्रीदातगंज, उतरौला, बंजरहा, डुमरियागंज, भग्गोभार, बांसी, खेसरहा, मेंहदावल और भगौली बाजार में स्टेशनों का निर्माण होगा। इसके अलावा 12 स्थानों पर हॉल्ट बनाया जाएगा।


खलीलाबाद से बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। प्रथम फेज में खलीलाबाद से लेकर बांसी तक 54 किलोमीटर दूरी तक कार्य कराया जाना है। इनमें संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 29 गांवों के किसानों की 75.128 हेक्टेयर जमीन और मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 25 गांवों की 66.862 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी है। इस तरह कुल 54 गांवों के किसानों की 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.