यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। 08 कंप्यूटर के जरिये परीक्षा केंद्रों और विद्यार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में 20 कर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।
पूरी खबर पढ़ें : Balrampur News: गैस सिलिंडर धमाके में घायल हुए दो को लखनऊ किया गया रेफर
परीक्षा केंद्रों की जनपद मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम के साथ यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर व लखनऊ से भी कंट्रोल रूम जुड़ेंगे। परीक्षा के लिए बनाए गए 67 केंद्रों पर तीनों स्तर से सीधी निगरानी रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान कक्षों की निगरानी के साथ ही प्रश्नपत्रों के रखने के लिए केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम पर भी नजर रहेगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय किया जा चुका है। केंद्रों पर परीक्षा के लिए आईं काॅपियां केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। सतर्कता के लिए पुलिस की निगरानी भी लगाई गई है।
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि हर केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके साथ ही एमपीपी इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। अभी से ही केंद्रों की निगरानी शुरु कर दी गई है। बताया कि केंद्रों पर किसी भी गतिविधि की जानकारी उच्चाधिकारियों को तत्काल मिले, इसके लिए बोर्ड के कंट्रोल रूम से केंद्रों को लिंक कर दिया गया है।