Balrampur News : बलरामपुर में परीक्षा केंद्र देखने जा रहे 3 छात्रों की सड़क हादसे में मौत

बलरामपुर जिलें में परीक्षा केंद्र देखने जा रहे 3 छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दुर्घटना 22 फरवरी यानी शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे बलरामपुर-बहराइच मार्ग एनएच-730 पर पीलीभीत के पास हुई है.तीनों एक ही बाइक पर परीक्षा केंद्र देखने हरिहरगंज जा रहे थे. रास्ते में एक वाहन को ओवरटेक करते समय बहराइच की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.







बलरामपुर-बहराइच मार्ग एनएच 730 पर हुए हादसे में मृत छात्रों की पहचान अजय कुमार यादव, विकास यादव और शिवम कुमार के रूप में हुई है. अजय और विकास बेला कूड़ारी के रहने वाले थे तो वही शिवम मोतीपुर का रहने वाला था. विकास यादव सुंदरलाल रामलाल इंटर कॉलेज का छात्र था. विजय यादव सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था.



जानकारी के मुताबिक ये तीनों एक साथ ही बलरामपुर में कमरा किराये पर लेकर 10वीं में पढ़ाई कर रहे थे. शनिवार को पहले अपने स्कूल गए वहां से एडमिट कार्ड लेकर बहराइच रोड पर स्थित पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज बाइक से परीक्षा केंद्र देखने जा रहे थे. इसी दौरान श्रावस्ती की तरफ से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि दो छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आईं.


Also Read - पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नहीं बनी बात, अब बिसरा जांच से खुलेगा तेंदुए की मौत का राज



देहात कोतवाली प्रभारी दुर्गेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.