खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती बनने वाली नई रेलवे लाइन पांच जिलों को जोड़ेगी. बहराइच से खलीलाबाद तक 32 नए स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें बलरामपुर जिलें में छह नए स्टेशनों का निर्माण होगा. रेल पटरी बिछाने के लिए 40 फीट चौड़ाई में जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा. स्टेशन बनने वाले स्थानों पर 100 मीटर चौंड़ाई में जमीनें अधिग्रहीत की जाएंगी.
बहराइच व श्रावस्ती के बीच 10 नए स्टेशन बनेंगे. इसमें श्रावस्ती, इकौना, बहराइच, अजतापुर, धुसवा, बरेडरा, हरिहरपुर रानी, भिनगा, विशुनापुर, रामनगर व लक्ष्मनुपर गोरपुरवा स्थल शामिल हैं.
Also Read - यूपी के इस जिलें में बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, 53 गांवों में ली जाएगी किसानों से जमीन
बलरामपुर विकास खंड का हंसुवाडाेल गांव पहला हाल्ट स्टेशन होेगा.झारखंडी रेलवे स्टेशन पर गोंडा-गोरखपुर रेल लाइन से बहराइच-खलीलाबद रेल लाइन को जोड़ा जाएगा. भगवतीगंज स्थित बलरामपुर रेलवे स्टेशन से उतरौला के लिए रेल लाइन का विस्तार किया जाएगा.
बलरामपुर स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिलेगा. सदर विकास खंड के खगईजोत से स्टेशन के बाद महेशभारी गांव में हाल्ट स्टेशन बनेगा.श्रीदत्तगंज व उतरौला में स्टेशन और कपौवा शेरपुर में हाल्ट स्टेशन बनेगा.