बलरामपुर जिले के थाना हरैया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरे भवनियापुर में शुक्रवार बीती रात करीब 12:30 बजे अज्ञात कारणों से जब्बार के फूस के घर में भीषण आग लग गई। पड़ोसियों की आवाज से लोगों की नींद टूटी। आग को बुझाने का प्रयास भी किया गया। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। जब्बार के फूस में बंधे दो बैल झुलस गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त
आग की चपेट में चिन्नू, रफीक और सफीक के घर भी आ गए। चारों परिवारों का सारा सामान जलकर राख हो गया। जब्बार के पोते के बरही कार्यक्रम के लिए बैंक से लाए 50 हजार रुपये भी जल गए। सूचना मिलते ही पीआरवी-112 पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम बाबू चौहान की सूचना पर हल्का लेखपाल अरिमा श्रीवास्तव ने नुकसान का आकलन किया। एसडीएम संजीव कुमार यादव ने कहा कि क्षति की रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी।