Balrampur News: सिपाही बनने के लिए दूसरे जिले में दमखम दिखाएंगे बलरामपुर जिले के 535 युवा

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में जिले के 535 युवा शामिल होंगे। दौड़ का आयोजन विभिन्न जिलों में 10 फरवरी से शुरू होना है। बलरामपुर में पीएसी वाहिनी न होने से दौड़ परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है। ऐसे में यहां के अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में दमखम दिखाना होगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News : तुलसीपुर पुरुषोंत्तमपुर के सहायक अध्यापक से 1.91 लाख की साइबर ठगी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी  



बलरामपुर पुलिस लाइन में बीते दिनों शारीरिक मानक परीक्षा और अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें 535 अभ्यर्थी सफल हो चुके हैं। दो चरणों में होने वाली दौड़ परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर प्रवेशपत्र भी जारी किए जा रहे हैं। पहले चरण की दौड़ के लिए सोमवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर जानकारी कर सकते हैं। इसके अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।


अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि जिले में शारीरिक मानक परीक्षा और अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जानी थी, जिसे पूरा करके रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा चुकी है। अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में ही परीक्षा केंद्र की जानकारी हो सकेगी। प्रवेशपत्र ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जाना है। किसी तरह की दिक्कत के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। जिले में दौड़ प्रतियोगिता नहीं होनी है।


अत्याधुनिक व्यवस्था से होगी परीक्षा


दौड़ परीक्षा में सीसीटीवी और बायोमीट्रिक सिस्टम का प्रयोग होगा। सफल एवं असफल अभ्यर्थियों की सूची चयन समिति के सदस्यों के संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर जारी होगी। परीक्षा का परिणाम दिन की समाप्ति पर सूचना पट पर प्रदर्शित हो जाएगा। दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेशपत्र, मूल पहचानपत्र, मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहने में असफल रहता है, तो वह समिति को वजह बताते हुए प्रत्यावेदन दे सकता है। प्रत्यावेदन उसे खुद अथवा किसी प्रतिनिधि के जरिए देना होगा। डाक, ई-मेल अथवा किसी अन्य माध्यम से भेजा गया प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। समिति उसे किसी अन्य दिन परीक्षा के लिए बुला सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.