महाकुंभ में बलरामपुर डिपो की 55 रोडवेज बसें श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर्व पर संगम में अमृत स्नान कराएंगी। रोडवेज की बसों से जिले के श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : UP News: बलरामपुर जिलें में बनेंगे तीन नए रेलवे स्टेशन और चार हॉल्ट
बलरामपुर डिपो में 86 बसों का बेड़ा है। इसमें से 55 बसों को महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए आरक्षित किया गया है। रोडवेज की बसों काे जिला मुख्यालय के साथ ही श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा, तुलसीपुर व उतरौला से चलाया जा रहा है। रोडवेज की 20 बसें प्रयागराज में हैं, 15 बसें रास्ते में हैं। बलरामपुर डिपो से शनिवार को 20 बसों से श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा गया है।
श्रद्धालु मनीष, मनोज कुमार, संजय, अजय व दीपक का कहना है कि लखनऊ रूट से प्रयागराज जाने पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। अयोध्या के रूट पर जाम के चलते रोडवेज बसों को लखनऊ से होकर भेजा जा रहा है। रोडवेज की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम का कहना है कि जाम में रोडवेज की बसें न फंसे इसके लिए श्रद्धालुओं को लखनऊ के रास्ते प्रयागराज पहुंचाया जा रहा है।
चालकों व परिचालकों को दिए गए निर्देश
श्रद्धालुओं को प्रयागराज के संगम में अमृत स्नान कराने के लिए रोडवेज बसों से भेजा जा रहा है। सभी चालकों व परिचालकों को लखनऊ के रास्ते से प्रयागराज जाने व हलियापुर कुमारगंज अमेठी प्रतापगढ़ अयोध्या से होकर बलरामपुर वापस आने का निर्देश दिया गया है - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम