UP News: आखिर कौन है महाकुंभ में श्रद्धालुओं पर कोड़े बरसाने वाले बाबा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- FIR करे पुलिस

महाकुंभ नगर में एक बाबा ऐसे भी आए हैं जो रास्‍ते में जा रहे श्रद्धालुओं पर बिना किसी कारण के कोड़े बरसाते नजर आत हैं। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में तो वह बाइक पर पीछे बैठी युवती को इतनी तेजी से कोड़े मारते हैं कि वह चिहुक उठती है। अब एक नया वीडियो आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाबा को कोड़े मारने के लिए मना करता है लेकिन वह नहीं मानते। इस पर पुलिसकर्मी बाबा पर थप्‍पड़ों की बौछार कर देता है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में भी रखी जा रही स्पीड मीटर से नज़र, तेज रफ्तार से चलाया वाहन तो होगी कार्रवाई



थप्‍पड़ पड़ने से गुस्‍साए कोड़े वाले बाबा भी पुलिसकर्मी पर पलटवार करते हैं। इस दौरान एक व्‍यक्ति बीच बचाव की कोशिश करता है, लेकिन बाबा का क्रोध शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर बाबा के कई वीडियो शेयर करके यूजर्स उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही पुलिस से अपील कर रहे हैं कि कोड़े वाले बाबा पर सख्‍त एक्‍शन लिया जाए।


कई पत्रकारों और वकीलों को बना चुके हैं निशाना


कोड़े वाले बाबा सेक्‍टर 20 में शास्‍त्री ब्रिज के नीचे कुटिया बनाकर रहते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में दावा किया गया है कि बाबा अब तक कई पत्रकारों, वकीलों, विदेशी यात्रियों और महिलाओं पर अचानक से कोड़े बरसा चुके हैं। ऐसे ही एक अन्‍य वीडियो में बाबा राजस्‍थान से आए कुछ लोगों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। राजस्‍थानी श्रद्धालुओं ने बाबा की हरकतों का विरोध जताया तो बात और बढ़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.