उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने लंबी रूट की बसों में ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण होने वाले हादसों से बचाने की पहल शुरू की है। इसके लिए परिवहन निगम अपनी बसों में अब एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाएगा। बसों में यह डिवाइस लग जाने से चालक को झपकी आती ही अलार्म बज उठेगा। जिन बसों में यह अलार्म पहले से लगा है, उसका भी परीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP News: टिकरी जंगल को ओपन सफारी के रूप में किया जाएगा विकसित, सीएम योगी ने की घोषणा
बलरामपुर डिपो में वर्तमान समय में 87 बसों का संचालन हो रहा है। इनमें से 47 बसें लखनऊ, कानपुर और दिल्ली सहित अन्य लंबी रूटों पर संचालित हो रही है। लंबी रूट पर संचालित इन बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाए जा रहे हैं। एंटी स्लीपिंग डिवाइस लग जाने से चालक को नींद या झपकी आने पर सेंसर युक्त डिवाइस से अलार्म बजेगा। ऐसे में काफी हद तक बस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया जा सकेगा। एंटी स्लीपिंग डिवाइस बस चालक के सीट के सामने लगेगी।
बलरामपुर डिपो की वरिष्ठ प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि कुछ बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाने का कार्य हो चुका है। जिन बसों में अलार्म लगा है, उन्हें ठीक रखने के निर्देश चालक और परिचालकों को दिए गए हैं। चेतावनी के बाद भी अलार्म खराब मिलने पर संबंधित बस के चालकों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी।