Balrampur News: बलरामपुर डीएम ने जिला मेमोरियल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दो बजे तक पैथाेलाॅजी में जांच कराने का निर्देश

बलरामपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के लिए बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सोमवार को जिला मेमोरियल अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की पैथोलॉजी में दोपहर 12 बजे तक ही मरीजों की जांच होने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने दो बजे तक पैथाेलॉजी में मरीजों को जांच की सुविधा देने का निर्देश दिया। लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश भी सीएमएस को दिया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार



डीएम ने मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी ट्रीटमेंट कक्ष, डेंगू वार्ड, फार्मासिस्ट कक्ष, एंटी रैबीज वैक्सीनेशन, जनरल वार्ड, पैथोलोजी लैब, एक्सरे कक्ष, औषधि भंडारण कक्ष व जीरियाट्रिक वार्ड में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में डेंगू वार्ड बंद पाया गया। फार्मासिस्ट कक्ष बंद पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने निर्देश दिया। डीएम ने मरीजों से बातचीत की तो पता चला कि अस्पताल में हाइपोग्लाइसीमिया के मरीज को रेफर कर दिया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। मरीज काे चिकित्सालय में ही भर्ती करके इलाज करने की बात कही।


पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण के दौरान दोपहर 12 तक ही मरीजों की जांच किए जाने का पता चला, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा पैथोलॉजी में जांच की समयावधि बढ़ाते हुए दो बजे तक करने का निर्देश दिया। डीएम ने मरीजों को अस्पताल में एक्सरे जांच की सुविधा देने की बात कही। इसके बाद डीएम ने औषधि भंडारण कक्ष में स्टॉक रजिस्टर से दवाओं का मिलान कराया। निरीक्षण के समय सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी व सीएमएस डॉ. शारदा रंजन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.