Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, सुनसान जगहों पर करते थे चोरी

बलरामपुर पुलिस ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बैटरी भी बरामद कर ली है। घटना 5 फरवरी को बनकटवा मिश्रौलिया गांव में हुई, जहां मोनू पुत्र कैलाश राम के ट्रैक्टर से रात में बैटरी चोरी हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना पचपेड़वा में मुकदमा दर्ज किया गया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: फर्जी दस्तावेजों के जरिए करते थे लक्जरी गाड़ियों की हेराफेरी, तीन गिरफ़्तार



पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 फरवरी को भाथर रेलवे क्रॉसिंग के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्षीय राजमन उर्फ महेंद्र निषाद जिगुनिया पोखर भिटवा निवासी और 28 वर्षीय प्रमोद गौतम उर्फ बिंजू आजमडीह निवासी शामिल हैं।


पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सूनसान जगहों पर खड़े वाहनों की रेकी करते थे। इसी तरह 3-4 फरवरी की रात को उन्होंने बनकटवा गांव में कैलाश राम के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की थी। आरोपी चोरी की बैटरी को बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) और 317 (2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.