Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

बलरामपुर पुलिस को नेपाल से चरस की तस्करी का खुलासा कर बड़ी सफलता मिली है। सीमावर्ती बरदौलिया गांव के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बाइक सवार दो तस्करों को 20 लाख रुपये कीमत की तीन किलो 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी विकास कुमार ने बताया कि एक बाइक और दो मोबाइल भी मिले हैं। उन्होंने बताया कि तस्करी के मामले की जांच भी कराई जा रही है।




यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए शुरू हुआ सर्वे कार्य



एसएसबी की 9वीं बटालियन के उपनिरीक्षक अंबाटी सागर ने थाने पर बुधवार रात तस्करी की सूचना दी। संयुक्त टीम ने बरदौलिया के पास जांच शुरू की। इसी दौरान नेपाल की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। अचानक बाइक सवार ने अपनी गाड़ी की लाइट बुझा कर अंधेरे में भागने का प्रयास किया। उन्हें घेरकर रोका गया और पूछताछ की गई। एसपी ने बताया कि लल्लन निवासी ग्राम अकबरपुर थाना ललिया व पीछे बैठे जितेंद्र कुमार उर्फ कमला प्रसाद निवासी ग्राम मेड़ईडीह थाना ललिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


बाइक की डिकी देखी तो उसमें 03 किलो 115 ग्राम चरस बरामद हुई। चार सफेद पारदर्शी पन्नी में भूरे रंग का चरस था। हरैया पुलिस ने मादक पदार्थ विशेषज्ञ स्वान मालकम से जांच कराई गई तो विशेषज्ञ ने चरस होने की पुष्टि की। इसके बाद इलेक्ट्रानिक तराजू से उसका वजन किया गया। एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विस्तृत जांच होगी, साथ ही सीमावर्ती गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।


ग्राहक तय करके नेपाल से लाते थे चरस


पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता लगा है कि आरोपी नेपाल से चरस को सस्ते दामों में लेकर उसे भारत में लाकर ऊंचे दामों पर बेचते है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी होती है। तस्करी के पहले ही वह लोग ग्राहक तलाश लेते हैं। इसके बाद ही उतनी ही सामग्री नेपाल से लाते हैं और मुख्य ग्राहकों को बेच देते हैं। पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि नशे के इस कारोबार में कई जिलों के लोग शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.