खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की प्रगति देवीपाटन मंडल की अच्छी रही। मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष 109 प्रतिशत धान की खरीद कर ली गई है। धान खरीद में बलरामपुर जिला पूरे मंडल में अव्वल रहा। जबकि गोंडा दूसरे, बहराइच तीसरे तथा श्रावस्ती चौथे स्थान पर रहा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में युवक की माैत, दो घायल
बलरामपुर को तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष वहां 3,68,770 क्विंटल धान खरीदा गया। ये लक्ष्य का करीब 123 प्रतिशत है। गोंडा में 10,20,000 क्विंटल लक्ष्य के सापेक्ष छह क्रय एजेंसियों के माध्यम से 11,30,000 क्विंटल धान की खरीद हुई। ये लक्ष्य का 111 प्रतिशत है। जबकि बहराइच ने लक्ष्य के सापेक्ष 107 तथा श्रावस्ती ने 106 प्रतिशत की खरीद की है।
धान खरीद में बलरामपुर भले ही अव्वल रहा हो, लेकिन यहां 24 फीसदी धान अभी तक क्रय केंद्रों पर ही डंप है, जो मिल भेजा जाना है। जिले में 3,68,770 क्विंटल धान खरीदा गया, जिसमें से 2,80,140 क्विंटल धान राइस मिलों को भेजा गया। 88,620 क्विंटल धान अभी भी क्रय केंद्रों पर डंप है। जबकि गोंडा में 91.37 प्रतिशत, बहराइच में 94.94 प्रतिशत तथा श्रावस्ती में 87.68 प्रतिशत धान राइस मिलों को भेजा जा चुका है।
संभागीय विपणन अधिकारी सत्येंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि मंडल के सभी जिलों में धान खरीद की प्रगति लक्ष्य से अधिक है। चारों जिलों के डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया गया है कि धान राइस मिलों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।