बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज ब्लॉक के ग्राम कालू बनकट बिलरिया प्रधान जाबिर अली को डीएम पवन अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है। आपदा को अवसर में बदलकर छह लाख रुपये हड़पने के आरोप में प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: गोपनीय जांच में सड़कों की गुणवत्ता मिली खराब, कार्रवाई की तैयारी
गांव की जन्नतुननिशा ने डीएम पवन अग्रवाल को जनता दर्शन में शिकायत दर्ज कराई थी। कहा था कि 17 जून, 2024 को उनकी चार बेटियाें मेहरबानो (9), मेहरुननिशा (11), रुक्साना (13) व रेशमा (15) की कुआनों नदी में डूबने से मौत हो गई थी। उन्हें 16 जुलाई, 2024 को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद का 16 लाख रुपये का चेक उतरौला तहसील में दिया गया था।
पंजाब नेशनल बैंक शाखा मेहाली में उनके खाते में 16 लाख रुपये जिला कोषागार से ट्रांसफर किया गया था। ग्राम प्रधान जाबिर अली ने धोखाधड़ी करके विनय मेडिकल स्टोर के नाम से संचालित खाते में छह लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया था। डीएम ने तहसीलदार उतरौला से इस प्रकरण की जांच कराई, जिसमें इसकी पुष्टि हुई। शिकायत के बाद प्रधान ने एक लाख रुपये नकद लौटा दिया और पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद ग्राम प्रधान जाबिर अली और मेडिकल स्टोर संचालक विनय वर्मा के खिलाफ रेहरा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में प्रधान जेल में निरुद्ध है।
डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने इस प्रकरण में ग्राम प्रधान पहला नोटिस 29 अगस्त को जारी किया था, जिसका जवाब उसने 27 सितंबर को दिया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर 11 नवंबर को दूसरा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया था, जिसमें संतोषजनक जवाब न मिलने पर अंतिम व तीसरा नोटिस भी दिया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने प्रधान को बर्खास्त कर दिया है।