Balrampur News: सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

बलरामपुर जिले के उतरौला-मनकापुर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। राम अवध इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 9 फरवरी से, सीसीटीवी और वायस रिॅकार्डर की निगरानी में होगी परीक्षा



मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई, जो रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महिली के मजरे तेलियाडीह का रहने वाला था। राहुल नथुनिया मोड़ स्थित व्यास कुआं के पास किराने की दुकान चलाता था। घटना के दिन उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर वह दुकान बंद कर घर जा रहा था।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय राहुल ने हेलमेट नहीं पहना था। गंभीर रूप से घायल राहुल को एंबुलेंस से सीएचसी रेहरा बाजार ले जाया गया, लेकिन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गिरधर चौहान के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।


प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार अशोक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.