Balrampur News: तुलसीपुर में नकटी नाले के पास मिला अज्ञात युवती का शव

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर इटवा चौराहे के आगे नकटी नाले के पास सड़क के ढलान पर घने झुरमुट में अज्ञात युवती का शव मिला है। करीब 15 दिनों तक शव पड़ा रहा, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग सकी। बृहस्पतिवार को बच्चों की सूचना पर लोगों को शव पड़े होने की जानकारी हो सकी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: चार दिन बाद मिला राप्ती नदी में बहे युवक का शव



पुलिस ने पहुंचकर लाश को झाड़ियां से निकाला। जो लगभग आधी सड़ चुकी थी। सिर के हिस्से को जानवरों ने खा लिया था। दूर से ही बदबू आ रही थी। पहनावा के आधार पर महिला की लाश होने की पुष्टि पुलिस ने की है। मृतका सलवार सूट पहने थी। शव के पास ही एक कुत्ता भी मरा पड़ा था। तुलसीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे ने बताया कि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। करीब 10 से 15 दिन पुरानी लाश है। जो लगभग आधी सड़ चुकी थी। बताया कि आसपास के बच्चे गेंद खेल रहे थे। गेंद लाश के पास चली गई। जिसके बाद बच्चों ने देखकर स्थानीय लोगों को बताया। शव के पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा। शिनाख्त के लिए थानों को रिपोर्ट भेजी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.