Balrampur News: देवीपाटन मेला समयावधि में बढ़ेंगे बसों के फेरे, बनेगा अस्थायी बस स्टेशन

बलरामपुर जिले के देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में चैत्र नवरात्र पर लगने वाले मेले को लेकर व्यवस्थाएं चाक कराई जा रही हैं। 30 मार्च से शुरू हो रहे राजकीय मेले में श्रद्धालुओं को बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए तुलसीपुर में अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। बस अड्डे में तीन शिफ्ट दो-दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बस अड्डे पर समयसारिणी के लिए बैनर पोस्टर लगाने के साथ ही यात्रियों के लिए बैठने व पेयजल की व्यवस्था भी होगी।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में पानी सप्लाई के लिए नई योजना, 25 वार्डों में पांच टंकियों से होगी जलापूर्ति



एक माह तक चलने वाले देवीपाटन राजकीय मेले में गैर जनपद और अन्य राज्यों के साथ नेपाल से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बलरामपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि तुलसीपुर में एक माह के लिए अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। मेला अवधि में इसी अस्थायी बस अड्डा से प्रमुख शहरों के लिए बसों का संचालन होगा। देवीपाटन के लिए अन्य शहरों से भी बस चलाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। बस अड्डे पर यात्रियों की सुविधा के लिए समय सारिणी व किराये का बैनर भी लगाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.