Balrampur News: आज से शुरू हो रही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, 3 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

बलरामपुर जिले में सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बलरामपुर जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद से तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और शारदा पब्लिक स्कूल शामिल हैं। बलरामपुर जिले के 11 सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड परीक्षा होंगी।




यह भी पढ़ें : लखनऊ की शादी में हुआ कुछ ऐसा दूल्हा-दुल्हन, बाराती कारों में छिपे रहे, कैमरामैन सीढ़ियों से कूदा



सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल अंग्रेजी विषय से परीक्षा शुरू होगी। 17 फरवरी को शारीरिक शिक्षा विषय के साथ इंटर की परीक्षाएं भी शुरू होंगी। जिला मुख्यालय पर संचालित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांच विद्यालय के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पायनियर पब्लिक स्कूल, फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, शारदा पब्लिक स्कूल और जय प्रकाश सर्वोदय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्र शामिल होंगे। इस केंद्र पर हाई स्कूल के 362 एवं इंटरमीडिएट के 277 छात्र परीक्षा देंगे।


केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर दो विद्यालय के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस केंद्र पर हाईस्कूल में 276 एवं इंटरमीडिएट में 191 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं शारदा पब्लिक स्कूल केंद्र पर जिले के चार सीबीएसई विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल उतरौला और एमजी एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उतरौला के छात्र परीक्षा देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.