स्व० अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय से बलरामपुर जिले के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को संबद्ध किया गया है। सीएचसी श्रीदत्तगंज और उतरौला में मेडिकल कॉलेज के छात्र पढ़ाई और प्रैक्टिस करेंगे। इसके लिए दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानक पर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें : अब फिरोजपुर गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों को प्रैक्टिस कराने की सुविधा की जा रही है। वैसे तो संयुक्त जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज के छात्रों के लिए प्रैक्टिस करने की सुविधा रहेगी। लेकिन अब बलरामपुर जिले के सीएचसी श्रीदत्तगंज व उतरौला को मेडिकल कॉलेज के अधीन कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस व एमडी के छात्र इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा से संबंधित जानकारी हासिल करेंगे।
दोनों सीएचसी में मेडिकल कॉलेज की सर्च कमेटी ने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. रुचि पांडेय, सीपी श्रीवास्तव व अजय ने सीएचसी अधीक्षकों से मुलाकात की और स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधनों का विवरण जुटाया। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल छात्रों को पढ़ाई व प्रैक्टिस कराने के लिए 20 से 25 किलोमीटर के रेंज में स्वास्थ्य केंद्र को संबद्ध किया जाना था, इसलिए उतरौला और श्रीदत्तगंज को चुना गया है। स्वास्थ्य केंद्रों के संबद्ध के संबंध में सीएमओ को पत्र लिखा गया है।