बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज विकासखंड क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जिगना की क्षमता पांच एमवीए से बढ़ाकर दस एमवीए कर दी गई। साथ ही दो नए फीडर का निर्माण पूरा हो गया है। बुधवार को सदर विधायक पल्टूराम ने बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अवध विश्वविद्यालय से कर्मी नहीं हुए मुक्त, विश्वविद्यालय के कार्य बाधित
जिगना विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि होने से श्रीदत्तगंज और महदेइया बाजार समेत 34 ग्राम पंचायत के लगभग 170 गांव को इसका सीधा लाभ होगा। सदर विधायक ने कहा कि गर्मी से पूर्व बिजली आपूर्ति में होने वाली सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है, ताकि क्षेत्रवासियों को भीषण गर्मी में परेशान न होना पड़े।
उपकेंद्र की क्षमता कम होने से लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्र के लगभग 170 गांव के ग्रामीणों को निजात मिलेगी। साथ ही दो नए फीडर का शुभारंभ किया गया है, इससे फॉल्ट होने पर सभी उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं रहेगी।