बलरामपुर जिलें के गैसड़ी में डीसीएम और पिकअप में भिड़ंत, दो की मौत

बलरामपुर जिलें के गैसड़ी में शनिवार सुबह पिकअप और डीसीएम की भिड़ंत हो गई. इस घटना में पिकअप चालक सहित दो की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ है.हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन को छोड़कर मौके पर फरार हो गया.






बलरामपुर जिलें के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास शनिवार सुबह 5:30 बजे दुर्घटना हुईबलरामपुर से बढ़नी की तरफ आगे पीछे जा रही डीसीएम और पिकअप में टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी तेज थी कि डीसीएम सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकराई और पोल को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चली गई. वहीं डीसीएम सड़क पर एक पुलिया से टकराकर रुक गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलते ही गैसड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप के अंदर से दो लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.






कोतवाल बलजीत कुमार राव ने बताया कि मृतकों की पहचान निसार मोहम्मद पुत्र नसरूदीन (30) वर्षीय निवासी जागुवासाई जिला बदायूं तथा श्याम सिंह यादव पुत्र महेंद्र पाल सिंह यादव निवासी फिलनगर शाहजहांपुर के रूप में हुई है. पुलिस को परिजनों ने बताया कि निसार अपने सहयोगी श्याम सिंह यादव के साथ पिकअप पर फॉर्म गद्दा लादकर रजडेरवा (गैसड़ी) जा रहा था. जिस डीसीएम से भिड़ंत हुई उस पर मटर लदी हुई थी, जो बढ़नी जा रही थी. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.