बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में गैड़ास बुजुर्ग से आए बरात से वापस लौट रही स्कार्पियो और बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार पांच लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें : UP News: गोरखपुर-बढ़नी-बलरामपुर-गोंडा रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए सर्वे को मंजूरी, मिला बजट
सोमवार की देर रात गैड़ास बुजुर्ग से बलरामपुर नगर में बरात में कुछ लोग आये थे। वापस जाते समय उतरौला रोड स्थित राजापुर जंगल के पास गांव की तरफ से अचानक सड़क पर एक बोलेरो आ गई। इससे दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक विवेक मिश्र , स्कार्पियो सवार अजय कुमार, राम सेवक, अर्जुन व अनिल निवासी ग्राम पलटनडीह थाना रेहरा बाजार को चोटें आई। कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों की हालत ठीक है।