Balrampur News: गोपनीय जांच में सड़कों की गुणवत्ता मिली खराब, कार्रवाई की तैयारी

बलरामपुर जिले में गोपनीय जांच में तीन सड़कों की गुणवत्ता खराब मिलने पर सवाल खड़े हो गए हैं। शासन स्तर से कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। लोक निर्माण विभाग में कार्रवाई को लेकर खलबली मची है। सूत्रों के अनुसार एक एक्सईएन और दो जेई की मुश्किलें बढ़ गई हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव में प्रतिभा दिखाएंगे माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी



पिछले दिनों राज्य स्तरीय तकनीकी टीम ने बलरामपुर जिले के तीन सड़कों की गोपनीय जांच कराई थी। जांच में सड़कों की गुणवत्ता खराब पाई गई थी। विभागीय अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं। रिपोर्ट को लेकर लोक निर्माण विभाग में खलबली मची है। लोक निर्माण विभाग के दाेनों खंडों के अधिकारी पूरे दिन बेचैन दिखे। राजधानी से यह पता करने में जुटे रहे कि कार्रवाई के दायरे में कौन खंड है। प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता कुमार शैलेंद्र ने कहा कि जिले की सड़कों की जांच तो हुई है, अभी उनसे कोई जानकारी मांगी नहीं गई है।


इसी तरह निर्माण खंड एक के राजेश कुमार भी प्रकरण की जानकारी से इंकार कर रहे हैं। इसके साथ ही विभाग के अवर अभियंता चिंतित दिखे, कार्रवाई की सूचना से सहमे हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने बताया कि शासन से रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.