Balrampur News: साइबर ठगों ने खाते में पैसे भेजने की कही बात, 84,890 रुपये ठगे

बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने शिकार बनाया। अज्ञात ने चार फरवरी की देर रात फोन करके उनके खाते में जमा 84,890 रुपये निकलवा लिए। आरोपी ने दो बार फोन करके यह कहकर रुपये ट्रांसफर करवाया कि उसने उनके खाते में रुपये भेज दिया है, उसे वापस कर दें। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है।




यह भी पढ़ें : UP News: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 7 सोशल मीडिया यूजर्स पर दर्ज हुई FIR, जाने क्या हैं पूरा मामला



श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी कोल्हुई निवासी धर्म प्रकाश द्विवेदी वर्तमान में ग्राम बड़हरा कोट कोतवाली उतरौला में रहते हैं। बताया कि चार फरवरी की रात करीब 12.10 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम प्रशांत बताया और कहा कि आपके खाते में 45,000 रुपये भेज दिया है। उसे हमारे खाते में वापस भेज दें। धर्मप्रकाश ने वह रकम वापस उसके खाते में भेज दिया।


आधे घंटे बाद फिर फोन आया कि दोबारा धनराशि भेजी है, उसे भी वापस कर दें। बताया कि वह रकम भेजने का मैसेज भी भेज रहा था। देर रात होने से वह ज्यादा समझ नहीं सके। रात में फोन करने वाले ने 84,890 रुपये धोखे से अपने खाते में जमा करवा लिए। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि ऐसे फोन आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.