बलरामपुर जिले के एक निजी होटल के कमरे में 46 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटकता मिला। नगर कोतवाल शैलेष सिंह ने बताया कि मृतक केरल प्रदेश का मूल निवासी है, लेकिन उसका परिवार दिल्ली में रहता है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस गांव में हुआ कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे हैरान
बलरामपुर जिले के एक निजी होटल के कमरे में अन्नू मैथ्यू (46) का शव शनिवार को सुबह 11 बजे कमरे में लटकता मिला है। बहादुरपुर स्थित सीएनजी में स्टॉप कीपर के पद पर कार्य कर रहा था और होटल में किराए पर रहता था। मृतक के पिता एवी मैथ्यू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटे का पत्नी से एक साल पहले तलाक हो गया था। उसे लेकर वह परेशान रहता था।