बलरामपुर जिलें में बुधवार को हरैया थाना क्षेत्र के गौरा माफी गांव में एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली है. सुबह करीब 8 बजे खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने खेत में तेंदुए का शव देखा.
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. वन विभाग ने मादा तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गौरा माफी में तेंदुए का शव मिलने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए. वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. तेंदुए के मृत्यु की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.