Balrampur News: चार दिन बाद मिला राप्ती नदी में बहे युवक का शव

बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राप्ती नदी में मछली का शिकार करने गया गोविंदपुर गांव निवासी राजू (22) का शव करमोहना घाट के किनारे शनिवार देर रात उतराता मिला। वह 12 फरवरी को अपने साथियों के साथ राप्ती नदी में करमोहना घाट के पास मछली का शिकार करने गया था। गहरे पानी में चले जाने से वह लापता हाे गया था। एसडीआरएफ के साथ गोंडा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राप्ती नदी में उसकी तलाश चार दिनों से की जा रही थी।




Also Read: UP News: पेड़ से फल खाने पर एक दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज रेफर



एसडीआरएफ टीम के साथ सत्यम सिंह, संकेत कुमार, संतोष कुमार व ग्राम प्रधान अख्तर कादरी ने शनिवार को पूरे दिन गोंडा व स्थानीय गोताखोरों के साथ राप्ती नदी में राजू की तलाश की। घटना स्थल के पास नदी का पानी कुंड जैसा बना हुआ था, जहां पानी घूमने के कारण तलाश में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


शनिवार रात ग्रामीणों ने टाॅर्च की रोशनी में करमोहना घाट पर राप्ती नदी के किनारे राजू का शव उतराते देखा। शव को बाहर निकाला गया। शव काे देखते ही राजू के पिता प्यारे लाल फफक कर रोने लगे। जवान बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। प्यारे लाल के पांच बच्चे हैं। राजू भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। गौरा चौराहा थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शव काे पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.