बलरामपुर जिलें में स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर मेले की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। मेला परिसर को सात सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मेला क्षेत्र में सात पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में नवरात्रि के दौरान देश विदेश के श्रद्धालुओं का तांता लगता है। मंदिर सभागार में महंत मिथिलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में बैठक कर संसाधनों के बेहतर संचालन पर रणनीति तैयार की गई।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर मेडिकल कॉलेज को हाईटेक करने के लिए 95 करोड़ का बजट स्वीकृत
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेले की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। मेले में स्वास्थ्य, परिवहन, फायर, पेयजल, साफ सफाई, घुलनशील क्लोरीन की गोलियां, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग व अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के पहले से प्रयास शुरु कर दिए गए है। मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाले मेले में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी।
एसपी विकास कुमार ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। मेले में अस्थाई थाना स्थापित खुलेगा तथा मेले को 07 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। इस अवसर सीडीओ हिमांशु गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व एएसपी योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।